News a Yaara

 पानी और वज्रपात के चलतेबिहार में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत 

भीषण आंधी-पानी और वज्रपात के चलते बिहार के विभिन्न जिलों में जनहानि हुई है. नालंदा में 18, सीवान में 2, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आपदा में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें. उन्होंने लोगों से कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें, और खराब मौसम में घरों के अंदर ही सुरक्षित रहें.

Azharyaara News Yaara 

Comments

Popular posts from this blog

Waqf Bill

Indian News pepper

Indian News paper