News paper
कल (जुम्मा, 11 अप्रैल) शास्त्री नगर भट्टा बस्ती, जयपुर में
फ़िरदौस मस्जिद (RK होटल) के सामने
वक़्फ़ बिल के ख़िलाफ़ एक एहतिजाजी रैली निकाली जाएगी।
वक्त: जुमा की नमाज़ के फ़ौरन बाद — तक़रीबन 1:45 PM
ये सिर्फ एक एहतिजाज नहीं है, ये हमारी आवाज़-ए-इंसाफ़ है।
हमारी वक़्फ़ ज़मीन छीनी जा रही है, हमारी मीरास पर हमला हो रहा है।
अब चुप रहना गुनाह होगा।
अपनी हाज़िरी दर्ज कराएं, कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों।
“वक़्फ़ हमारा है, ज़मीन हमारी है, इंसाफ़ हमारा हक़ है!”
Comments
Post a Comment